England Women has the early lead in the 3-match ODI series, they won the first match without any discomfort. The Indian team looked like a team of the 2000s era that played out more than 30 overs in dots. They lacked intent and didn’t score at pace. Skipper Mithali voiced the issue of lack of intent and assured them that it will not be the case in the 2nd match.
England Women के खिलाफ पहले मैच में मिली हार को भुलाकर India Women तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में बुधवार को सीरीज बचाने उतरेगी. Team India को पहले मैच में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और वह लड़ने लायक स्कोर भी खड़ा करने में नाकाम रही थी. भारत की Smriti Mandhana और युवा खिलाड़ी Shafali Verma टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने में नाकाम रही थीं. हालांकि, कप्तान Mithali Raj ने दम दिखाते हुए 72 रन बनाए थे जिसकी मदद से टीम 200 का स्कोर पार करने में सफल रही थी.
#MithaliRaj #TeamIndia #HeatherKnight